भगवानपुर (बेगूसराय) ::–
विभागीय निर्देशानुसार शनिवार को नवीन प्राथमिक विद्यालय बड़ी अकहा में “तिथि भोजन” का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य अजनबी देवी की पुत्री सपना कुमारी की शादी के उपलक्ष्य में किया गया। उनके सौजन्य से आयोजित इस भोजन में विद्यालय में उपस्थित 106 बच्चों को खीर, पूरी, सब्जी व सलाद खिलाया गया।
मौके पर उपस्थित एमडीएम डीआरपी अमर कुमार सिन्हा, बीईओ कमलेश कुमार व एमडीएम बीआरपी राजेश कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को विद्यालय से जोड़ना तथा बच्चों को एमडीएम के अलावे उनके रुचि के अनुसार भोजन उपलब्ध कराना है।
उन्होंने बताया कि बेगूसराय जिला में यह पहला विद्यालय है जहां आज तिथि भोजन का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि जो अभिभावक अपने तरफ से स्कूली बच्चों को खाना खिलाना चाहते हैं वे विद्यालय की सहमति से तिथि निर्धारित कर इस कार्यक्रम को आयोजित कर सकते हैं।
इस अवसर पर बीआरपी रंजीत कुमार राय, सीआरसीसी रंजीत कुमार, विजय कुमार राय, एचएम अशोक कुमार सिंह, सविता कुमारी, अध्यक्ष रीता देवी,
सचिव रिंकू देवी आदि का सराहनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम के आयोजन से स्कूली बच्चे एवं ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया।
तिथि भोजन क्या है?
तिथि भोजन एक प्रकार से स्कूली बच्चों को ग्रामीणों के द्वारा खुशी के मौके यथा शादी-विवाह, जन्मदिन आदि पर बच्चों को सामुहिक रूप से सुरुचिपूर्ण खाना खिलाने को “तिथि भोजन” कहते हैं।
वैसे अभिभावक जो अपने तरफ से स्कूली बच्चों को खाना खिलाना चाहते हैं वे विद्यालय की सहमति से तिथि निर्धारित कर इस कार्यक्रम को आयोजित कर सकते हैं।