मुंगेर ::–
प्रेम कुमार ::–
मुंंगेर में बेलगाम हुए अपराधियों ने बीती रात हथियार की नोक पर एक रेल कर्मी के घर मेंं मां-बेटे को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंगेर में कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बड़ी मिर्जापुर निवासी रेल कर्मी सौरव सुजीत के घर बीती रात अपराधियों ने जमकर बबाल काटा।
चार नकाब पोश अपराधियों ने घर के पीछे की दीवार फांदकर घर में घुस आए और हथियार की नोक पर रेल कर्मी सौरभ सुजीत व उसकी माँ संजू देवी का हाथ- पैर बांध दिया। उसके बाद घर में जमकर लूट पाट की घटना को अंजाम दिया ।
अपराधियों ने जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया उस वक़्त घर मे माँ- बेटे अकेले थे।
अपराधी रात्री के लगभग 3 बजे घर में घुसे और दो घंटो तक घर मेंं हथियार के नोक पर उत्पात मचाया। घर मे रखे 35 हजार नगद, दो लाख रुपये कीमत के जेवरात लूट कर ले गए। इतना ही नही घर का टीवी व घर के आंगन में लगी बजाज कम्पनी की बाइक भी ले जाने की कोशिश की, परन्तु वे सफल नही हो पाए। चारो अपराधी 25 से 30 वर्ष उम्र के थे।
मुंगेर मुख्यालय डीएसपी डॉ शिवली नोमानी ने बताया कि अपराधियों को सूचना थी के घर वालोंं के पास 7 लाख रुपये नगद है। घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अपराधियो की धर पकड़ में जुट गए है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर उन्हें जेल के सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।