मंसूरचक (बेगूसराय) ::–
मिन्टू झा ::–
प्रखंड क्षेत्र के रसीदपुर प्रभु भवन पैलेस के प्रांगण में राज्य सरकार की सात निश्चय योजनाएं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजनाओं का प्रचार प्रसार अब मुखिया भी करेंगे।
पंचायत समिति और जिला परिषद के सदस्यों के अलावा टोला सेवक, विकास मित्र भी सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे।
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजनाओं का प्रचार-प्रसार का यही मकसद है कि अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं का इन सुविधाओं का समुचित लाभ मिल सके। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना बहुत ही बेहतरीन योजनाएं हैं।
ए टू जेड एजुकेशनल मैनेजमेंट वेलफेयर के अध्यक्ष एलके पांडेय ने बताया कि इन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है। विद्यालय और कॉलेज परिसर तथा सुदूर देहाती क्षेत्रों में विशेष प्रचार-प्रसार चलाया जाए और वैसे छात्रों पर विशेष ध्यान दिया जाए जो इन योजनाओं के लिए योग्य हो।
बहुत से ऐसे माता-पिता हैं जो गरीबी के कारण अपने बच्चों को समुचित शिक्षा देने में असमर्थ हैं।
उन बच्चों के लिए बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बहुत बड़ी सुविधा बच्चों को दिया। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना आने से बिहार के मेघावी बच्चों में शिक्षा का रूचि और बढ़ जाएगा और छात्र-छात्राएं इस योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएंगे।
इस योजना के विस्तार हेतू पंचायत प्रखंड एवं जिला स्तर पर एक समन्वय इकाई के गठन हेतु पूर्ण योजना है।जिसमें वहां के जागरूक नागरिक शिक्षा प्रेमी सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सकारात्मक सहयोग हेतु आग्रह किया जाएगा। क्योंकि निश्चित रूप से सरकार के स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना आमजनों के हित के लिए एक सफल कदम है। जिसमें आनेवाले समय में विहार को एक विकसित एवं खुशहाल राज्य के रूप में देख सकते है। हम सब यह जानते है कि सरकार के माध्यम से बनाई गई अधिकतर योजना की जानकारी लोगों तक नहीं पहुचने के कारण उसका फायदा लोग नहीं उठा पाते है।
उपस्थित जनप्रतिनिधि व ग्रामीण एमके झा, समाजसेवी मुरारी चौधरी, अलका मिश्रा, अजीत कुमार, ब्रज किशोर यादव, उमेश पासवान आदि मौजूद थे।