भगवानपुर (बेगूसराय)::–
प्रखंड क्षेत्र के महेशपुर गांव में बीती रात चोरों ने संजय कुमार वर्मा और परमेश्वरी राय के घर में सेंधमारी कर लाखों की संपत्ति उड़ा ली।
पीड़ित संजय कुमार वर्मा ने बताया कि चोर घर के पिछले दीवार को काट कर घर में घुसे और लगभग 100 ग्राम सोने के जेवर, चांदी की पायल और बीस हजार नकद रुपये पर हाथ साफ कर लिया। इसकी कीमत लगभग 3 लाख रूपये आंकी गयी है।
वही परमेश्वरी राय के घर से 48 हजार नकद रुपये और 250 ग्राम चाँदी का गले की हँसुली को गायब कर दिया।
इस संबंध में पीड़ित लोगों ने तेयाय ओपी में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
उक्त वर्मा परिवार के शुभम सिन्हा सहित परिवार के लोग चोरी के बाद से पुरे सदमे में हैं। पुत्री साक्षी का रो-रो कर बुरा हाल है।
विदित हो कि इधर तेयाय ओपी क्षेत्र में सेंधमारी की घटना में काफी वृद्धि हुई है।
इसी वर्ष 16 फरवरी को मल्हीपुर के राम प्रवेश राय के घर में हुई सेंधमारी का उद्भेदन करने में पुलिस अब तक असफल रही है।
इस घटना से कच्चे घर वाले परिवार में डर और भय का माहौल बन गया है। उधर ओपी प्रभारी मनीष कुमार आनंद ने प्राथिमिकी दर्ज कर अनुसन्धान शुरू कर दिया है।