Thu. Apr 24th, 2025

आरटीआई कार्यकर्ता पर विधुत कर्मी ने लगाया धमकी देने का आरोप :: विधुत कर्मी एवं उपभोक्ता के बीच तनाव उत्पन्न

बछवाडा़ (बेगूसराय) :~

राकेश कु० यादव :~

विधुत आपुर्ति अवर प्रमंडल बछवाडा़ के विधुत कर्मी ने आरटीआई कार्यकर्ता पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर बचाव पक्ष मजबूत करने की कोशिश की है।

मामले को लेकर विधुत कर्मी सुनील कुमार ईश्वर ने विधुत एसडीओ बछवाडा़ को आवेदन दिया है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पुर्व उक्त विधुत कर्मी गौड़ा तेघरा निवासी रामपदारथ ठाकुर पर विधुत बिल बकाया रहने के कारण उपभोक्ता का कनेक्शन काट दिया था।
तत्पश्चात उक्त उपभोक्ता ने कयी बार सुचना के अधिकार अधिनियम का प्रयोग किया। जिसके कारण विधुत कर्मी एवं उपभोक्ता के बीच उत्पन्न हुए तनाव के कारण मुकदमेबाजी का दौर भी चला।

आरोप-प्रत्यारोप के दौर में लोक शिकायत निवारण प्रकोष्ठ में भी शिकायत की सुनवाई चल रही थी। 20 मई को लोक शिकायत निवारण कार्यालय तेघरा में सुनवाई के दौरान सहायक विधुत अभियन्ता, कार्यपालक सहायक रिषिकेश कुमार की मौजूदगी में उपभोक्ता से कहासुनी के दौरान उपभोक्ता ने सस्पेंड कराने की धमकी दी। साथ ही उपभोक्ता ने बताया कि आरटीआई आवेदन के उपरांत विधुत कर्मी एवं अधिकारियों द्वारा दवाब बनाया जा रहा था।

उनके द्वारा मुझे कहा जा रहा था कि एक अलग आवेदन लिखो। जिसमें यह भी लिखो कि मैंने आरटीआई का आवेदन नहीं किया है। मेरे द्वारा ऐसा नहीं लिखें जाने के कारण विभागीय कर्मियों द्वारा तरह-तरह के षडयंत्र रची जा रही है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed