मुंगेर ::–
प्रेम कुमार उर्फ मिथिलेश कुमार :-
हवेली खरगपुर क्षेत्र के दरियापुर गांव में एक नया खुलासा हुआ है। यहाँ मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ। इस गांव के एक घर में चार मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है। थाना क्षेत्र के दरियापुर के एक घर में छापेमारी के दौरान उद्भेदन किया गया।
खबरों के अनुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पोलस्त कुमार के नेतृत्व में गगटा थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में चंदन भगत के घर में छापेमारी कर चार मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है। जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पोलस्त कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दरियापुर गांव में चंदन भगत अपने घरों में अवैध हथियार का निर्माण करा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर गंगटा थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर अपने दल बल के साथ चंदन कुमार के घर पर छापेमारी की।
जहां भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण समेत निर्मित व अर्द्ध निर्मित हथियार पिस्टल, मैगजीन, पूर्व निर्मित पिस्टल, मैगजीन सहित तीन पीस निर्मित पिस्टल, 10 पीस पिस्टल मैगजीन, 10 पीस दो नाली बंदूक, एक पीस दोनाली बंदूक की जिंदा गोली, 5 पीस पिस्टल मैगजीन स्प्रिंग, 5 बैरल स्प्रिंग, 11पीस बेस मशीन, 4 पीस हथौड़ी,1पिलास,1 इलेक्ट्रॉनिक एंगल गलेंडर, 1 पीस मैगजीन बनाने वाला डायफार्मा, 1लेथड्रिल मशीन,1 हैंड बेस मशीन, 1पीस रीमर हैंडल बरामद किए गए हैं।
मामले में पुलिस ने गंगटा थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी चंदन भगत उर्फ लादेन बरदह मोहम्मद नसीम उर्फ डोमु मोहम्मद सिराज उर्फ मोहम्मद फिरोज मोहम्मद सजमुल उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मौके पर गगटा थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर इस्पेक्टर बालकृष्ण यादव मौजूद थे।