Sat. Jul 19th, 2025

प्रखण्ड में सेविका व सहायिका की होगी बहाली, आवेदन प्रपत्र 10 जून से ली जायेगी

भगवानपुर ( बेगूसराय ) ::–

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में सेविका व सहायिका की रिक्त पदो पर बहाली की प्रक्रिया बाल विकास परियोजना कार्यालय में आरंभ हो गई है।

इस बाबत निदेशक आई सी डी एस निदेशालय बिहार पटना अपने पत्रांक 2684 दिनांक 24 मई के आलोक मे अपना दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।

जिसके आलोक मे ही आगनवाड़ी सेविका व सहायिका के रिक्त पद पर चयन का कार्य करना है।

बहाली हेतू विज्ञापन प्रकाशन की तिथि 27 मई, आंन लाईन आवेदन करने की तिथि 27 मई से 10 जून तक, मेधा सूची का प्रकाशन 12 जून को किया जायेगा।

आवेदिका को आवेदन के साथ सभी वांछित दस्तावेज यथा मैट्रिक का अंक पत्र, मूल प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, विकलांग प्रमाण पत्र, विधवा प्रमाण पत्र आदि साथ ही निर्धारित साईज में अपलोड करना होगा।

आवेदन में किसी तरह की कठिनाई होने पर संबंधित कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है। परियोजना अंतर्गत रिक्त के विरूद्ध आँगनवाड़ी सेविका व सहायिका के चयन हेतु रिक्ति की सूचना अवलोकन बाल विकास परियोजना तथा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कार्यालय के सुचना पट पर किया जा सकता है।

उपरोक्त जानकारी संबंधित पदाधिकारी, आमलोग तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि को दे दी गई है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed