वीरपुर :: बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
मंगलवार को वीरपुर बाजार के किराना दुकानदार पृथ्वी चौधरी की हुई हत्या के विरोध में बुधवार को वीरपुर, मुजफ्फरा बाजार, नौला बाजार स्थित सभी दुकानें स्वतः स्फूर्त बंद रहे।
इधर विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने व्यवसायी के घर जाकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया। जबकि पुलिस दिनभर बाजार में कैम्प करती नजर आयी।
सदर डीएसपी राजन सिन्हा, एएसपी अभियान अमृतेश कुमार दिन भर कैम्प करते रहे।
बताते चलें कि पृथ्वी चौधरी सीपीआई के सदस्य भी थे। सीपीआई पार्टी ऑफिस में एक बैठक कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी व पार्टी के झण्डा को झुका दिया गया।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने मृतक के पार्थिव शरीर पर पार्टी का झण्डा ओढ़ाते हुये श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर सीपीआई नेता प्रह्लाद सिंह, पूर्व मुखिया रामप्रवेश सिंह, मो. खालिद, चन्द्रप्रकाश नारायण सिंह, रामचन्द्र पासवान, उमेश साह, मुन्ना सिंह, रीता चौरसिया, मो. कमाल, उमेश चौधरी आदि मौजूद थे।
दूसरी ओर भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर, आशुतोष पोद्दार हीरा, कृष्ण मोहन पप्पू, पूर्व विधायक सुरेन्द्र मेहता, चुन्नू कुमार चंदन, जायसवाल समाज के प्रखंड सचिव पंकज कुमार चौधरी, वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष आलोक कुमार अग्रवाल, रंजीत दास, वीरेंद्र चौधरी आदि ने भी पीड़ित परिवार से भेंट कर ढांढस बंधाया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मृतक के पुत्र से बात कर ढांढस बंधाया।