Mon. Oct 20th, 2025

भारतीय पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा सबका साथ सबका विकास सम्मेलन 14 जून को आयोजित की जायेगी ।

बांका/जिले के स्थित चंद्रशेखर सिंह नगर भवन बांका में दिनांक 14/06/2017 बुद्धवार को केंद्र सरकार कि योजनाओ से आमजनो को अवगत कराने के लिए भारतीय पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के तत्वधान में सबका साथ-सबका विकास का आयोजन किया जा रहा है ।जिसमे केंद्र की योजना का लाभ ले चुके लोगो को सम्मेलन में बुलाकर सम्मानित किया जायेगा ।जैसे प्रधानमंत्री उज्वाला योजना,जनधन योजना ,बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ आदि लाभर्थी को सम्मलित किया जायेगा ।उद्घाटनकर्ता -माननीय गोपाल नरायण सिंह राज्यसभा सांसद, विशिष्ट अतिथि-पूर्व बांका सांसद पुतुल कुमारी,बांका विधायक रामनरायण मंडल ,विधान पार्षद नवलकिशोर यादव ,विधान पार्षद एन0के यादव,पीबीसीएल राजीव जायसवाल ,टेटोरि मैनेजर नीरज कुमार जाटिया उपस्थित रहेंगे ।

By admin

Related Post

You Missed