वीरपुर (बेगूसराय) ::–
धर्मेंद्र कुमार ::-
सोमवार को विभागीय निर्देशानुसार वाल विकास परियोजना वीरपुर के द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या 40 पर वीरपुर प्रखंड के सभी 75 सेविकाओं को इन्टरनेट की दुनिया से जोड़ा गया।
इन सेविकाओं को एंड्राइड मोबाइल फोन देकर विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों को ससमय संधारण कर ऑनलाइन रहने से संबंधित प्रशिक्षण का उद्घाटन किया गया।
इस समारोह में प्रखंड प्रमुख फुलन देवी, सीडीपीओ प्रतिमा आचार्य, पीरामल फाउंडेशन के अर्चना कुमारी, एल एस इन्दु, सांख्यिकी पदाधिकारी देव दास, केअर इंडिया के रूपेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर प्रमुख फुलन देवी ने कहा नेट की दुनिया से जुड़ने से सेविकाऐं अपने-अपने क्षेत्र में आईसीडीएस के छ: उदेश्यो को और बेहतर करेगी।जिससे समाज के सबसे निचले पायदान पर रहने वाले लोगों को समुचित सरकारी लाभ मिलता रहेगा।
सीडीपीओ प्रतिमा आचार्य ने सेविकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विभागीय निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र के सभी 75 सेविकाओं को पैनासोनीक 4 जी मोबाइल से लैस किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य विभाग के विभिन्न कार्यों को संधारीत कर डाटाबेस तैयार किया जाना और अपटुडेट रहने के लिए उपलब्ध कराया गया है।
मौके पर सेविका नितू जयश्वाल, लक्ष्मी कुमारी, अलका झा साहिना प्रविन, शोभा, रूमी, कुम कुम, निरू आदि सभी मौजूद थीं।