वीरपुर :: बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::-
सोशल मीडिया पर रविवार को एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें प्रेमी युगल के साथ गाली-गलौज, मारपीट तथा छेड़खानी का दृश्य दिखाया गया था। उसके बाद पुलिस हरकत में आयी और प्रेमी युगल को ढूंढ कर उससे आवेदन लिया।
पुलिस को दिये आवेदन के अनुसार, मैदा बभनगामा निवासी 18 वर्षीय मनीष कुमार गांव के ही एक 14 वर्षीया छात्रा से दो वर्ष से प्यार करता है। 22 मई की दोपहर दोनों प्रेमी युगल साइकिल से जगदर पुल के पास गए और आपस में बात करने लगे। इसी दौरान जगदर निवासी ललित कुमार, चंदन तांती, दिलीप कुमार, पंकज कुमार, दीपचंद कुमार, झल्लू तथा 2-3 अज्ञात लड़के दो मोटरसाइकिल से वहां आये व गाली गलौज करने लगे। मना करने पर दोनों के साथ मारपीट की व प्रेमिका के साथ अश्लील हरकत करने लगे।
उसके बाद दोनों को जगदर मंदिर के पास ले गये। जहां उपस्थित लोगों ने दोनों को छोड़ देने को कहा, तब वापस घर आये।
पुलिस इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कर रही है।