भगवानपुर (बेगूसराय) ::–
प्रखंड मुख्यालय स्थित वालविकास परियोजना कार्यालय द्वारा सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को एंड्राइड मोबाइल सेट उपलब्ध कराया गया है।
27 से 29 मई तक चार फेज में सारे आंगनवाड़ी सेविकाओं को ट्रेनिंग दी जायेगी। जिसमे एप के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्रों के सारे, आगे होने बाले कार्यक्रमों की जानकारी दी जायेगी।
इसके लिए सरकारी निर्देशानुसार सभी 126 सेविकाओं को पेनासोनिक कंपनी का एंड्राइड मोबाइल का वितण किया गया।
इसकी जानकारी सीडीपीओ राधिका रमन रानी ने देते हुए बतलाया कि उक्त मोबाईल के माध्यम से ही आंगनबाड़ी के सभी गति विधियों को विभाग तक भेजा जा सकेगी।