वीरपुर :: बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
वीरपुर प्रखंड के वीरपुर, बरैपुरा, डीह, नौला, मुरादपुर आदि बहियार में आजकल नीलगायों का आतंक बढ़ गया है।
झुंड में रहनेवाले इन गायों द्वारा मकई, सब्जी, घास की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। ये जब झुंड में निकलते हैं तो रास्ते में पड़ने वाले खेतों में लगे फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं।
किसान लूटन, फुलेना, विनोद आदि ने बताया कि कोई किसान उसके नजदीक जाने से डरते हैं क्योंकि इनके झुंड से लोगों को खतरा बना रहता है।
नीलगायों का झुंड दिन भर बहियार में घूम-घूम कर फसलों को खा कर नुकसान पहुंचाता है।