वीरपुर :: बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार :-
शुक्रवार को वीरपुर पश्चिमी पंचायत भवन परिसर मे निःशुल्क नेत्र जाचं शिविर आयोजित की गयी। उक्त नेत्र जांच शिविर मे किरण नेत्रालय बरौनी के चिकित्सक अजीत कुमार, विकास कुमार, दीपक कुमार के द्वारा 200 रोगीयों की स्वास्थ्य की जांच की गयी। साथ ही रोगी को आवश्यक सुझाव एवं निर्देश दिए गए।
नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक अजीत कुमार ने कहा कि मानव का सबसे महत्वपूर्ण अंग आँख है, इसलिए आँखों की देखभाल नियमित रूप से करने की जरूरत है। उन्होंने उपस्थित रोगी को नेत्र से संबंधित कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
जयमंगला वाहिनी के जिला संयोजक शुभम सिंह ने कहा कि पीड़ित मानवो की सेवा करना ही असली व सच्ची समाजसेवा है। इस अवसर पर रोगियों के बीच निःशुल्क दवा भी वितरित की गयी।
मौके पर सैकड़ो ग्रामीण के आलावे कई समाजसेवी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।