योगापट्टी। प0 चंपारण के योगापट्टी प्रखंड के कुवरापट्टी गांव से अपहृत लडकी को पुलिस ने कुवरापट्टी गांव से ही सोमवार की सुबह बरामद कर लिया। योगापट्टी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुवरापट्टी गांव मे छापेमारी कर अपहृत लड़की सुन्दरम कुमारी 16 वर्ष को मुक्त कराया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार जयसवाल ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत कुवरापटटी की अपहृत लड़की की मा ज्ञान्ती देवी ने थाने में आवेदन देकर अपने ही गांव के जीतन महतो , भुषण महतो , सत्या महतो, राजन महतो और शान्ति देवी पर उसकी नाबालिक लड़की सुन्दरम कुमारी की अपहरण 4 जून की शाम घर से कर लेने की प्राथमिकी थाना कांड संख्या दर्ज 189/2017 दर्ज करायी थी। अपहृत लड़की को 164 के व्यान और मेडिकल जांच के लिए बेतिया भेज दिया गया। वही आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
By admin
Related Post
BEGUSARAI
Recent
खास खबर
जरा हट के
जिला
ताजा ख़बर
थिएटर और सिनेमा
देश
नेशनल न्यूज़
पर्यटन
बिहार
मनोरंजन
राज्य
रेसिपीज
रोजगार
वायरल
वास्तु टिप्स
शिक्षा
सोशल मीडिया
सौन्दर्य/ब्यूटी
स्पोर्ट्स
स्वाथ्य सेहत