Sat. Jul 19th, 2025

फिल्मी स्टाईल में दबंगों ने दलित दुल्हन को उठाने का किया प्रयास :: विफल होने पर किया तोड़फोड़

बछवाडा़ (बेगूसराय):~

राकेश कु० यादव :~

@ दबंगों ने तोड़फोड़ एवं जमकर किया उत्पात

@ दुल्हन के चाचा गंभीर रूप से घायल ग्रामीणों नें अस्पताल में कराया भर्ती

शादी समारोह के दौरान दबंगों द्वारा फिल्मी स्टाईल में दलित दुल्हन को उठा ले जाने का प्रयास किया गया। उठाकर ले जाने में विफल होने के बाद तोड़फोड़ एवं मारपीट किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।

मंगलवार की शाम शादी समारोह के दौरान मंगल गीत गाती महिलाओं का झुंड दुल्हन को साथ लेकर काली पुजन हेतु मंदिर जा रही थी। इसी दौरान सात-आठ की संख्या में युवकों की टोली भोला चौधरी, सोनु चौधरी, छोटू चौधरी, धीरज शर्मा, ललन चौधरी, कारी चौधरी समेत अन्य बाईक सवारों ने बीच रास्ते में घेर लिया।

तत्पश्चात युवकों ने दुल्हन के साथ छेड़छाड़ एवं बद्तमीजी करने लगा। इसी क्रम में दबंगों ने उक्त दुल्हन को बाईक पर जबरन उठा ले जाने का प्रयास भी किया। मगर अन्य महिलाओं एवं राहगीरों की मदद से दुल्हन को बचा लिया गया।

अपने मंसूबों में असफल युवकों की टोली कुछ देर बाद लाठी-डंडों से लैस होकर दुल्हन के घर पहुंचकर टेंट, पंडाल, लाईट, कुर्सी आदि को तोड़फोड़ करने लगा। साथ-साथ लड़की के चाचा नरेश सदा के साथ मारपीट किया। मारपीट में लड़की के चाचा घायल हो गए। जिनका ईलाज हेतु ग्रामीणों द्वारा अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

इघर बछवाडा़ मुसहरी टोल निवासी लड़की के पिता महेश सदा ने आनन-फानन में पुलिस को सुचना देते हुए बेटी की सुरक्षा की गुहार लगाई।

मामले की सुचना पाते हीं दलबल के साथ पहुंची बछवाडा़ थाने की पुलिस को देखते हीं घटनास्थल से उक्त युवकों की टोली भाग खडे़ हुए। हलांकि पुलिस ने उक्त भाग रहे युवकों को खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया, मगर सफलता नहीं मिली।

इस मामले में दुल्हन के पिता के आवेदन के आधार पर उक्त सभी युवकों को नमजद करते हुए कांड संख्या 89/2019 दर्ज किया गया है।

थानेदार परशुराम कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द हीं सफलता मिलेगी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed