वीरपुर – बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
थाना क्षेत्र के बेगूसराय-वीरपुर-संजात पथ पर स्थित पर्रा गांव के समीप से बीते सोमवार की मध्य रात्रि करीब एक बजे बेगूसराय जिला उत्पाद विभाग की टीम ने एक ट्रक पर लदा भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। जबकि ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला उत्पाद अधीक्षक अजय शंकर सहाय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक पर लदा भारी मात्रा में विदेशी शराब बेगूसराय-वीरपुर संजात पथ पर से होकर गुजर रही है।
उक्त सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर एवं पुलिस बल के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विदेशी शराब से लदे उक्त ट्रक को पर्रा गांव के समीप से पकड़कर अपने कब्जे में कर बेगूसराय जिला उत्पाद कार्यालय ले आई।
उन्होंने बताया कि जब पुलिस बल के जवानों द्वारा उक्त जब्त ट्रक की तलाशी ली गई तो 338 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया।
छापेमारी दल में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर शंकर सिंह व राजेंद्र प्रसाद सिंह समेत पुलिस बल के जवान मौजूद थे।