वीरपुर – बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
वीरपुर प्रखंड के नौला गढ मे आज मंगलवार की सुबह मे बेगूसराय वीरपुर संजात पथ पर सड़क दुर्घटना मे एक बाईक सवार युवक की मौत हो गयी।
घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार भवानंदपुर निवासी राम वली साह के बीस वर्षीय पुत्र धीरज कुमार रोसड़ा बाजार से तेल का डब्बा लेकर वाईक से अपने घर भवानंदपुर की ओर जा रहा था कि अचानक बेगूसराय वीरपुर संजात पथ पर नौला गढ के समीप वाईक की टक्कर बस से हो गयी। इस टक्कर से बाइक सवार धीरज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दुर्घटना के तुरंत बाद धीरज कुमार को ईलाज के लिए बेगूसराय ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते मे वह दम तोड़ दिया।
घटना से गुस्साए ग्रामीणो ने सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना पाकर भगवानपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की तथा सड़क जाम से निजात पाने के लिए लोगो को समझाने का प्रयास कर रहे थे। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम ही है। पुलिस लोगों को समझाने और सड़क जाम हटाने की कोशिश कर रहे हैं।