Sat. Jul 19th, 2025

छात्राओं के विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं को लेकर एआईएसएफ व कॉलेज की छात्र संघ इकाई ने प्राचार्य से मिलकर वार्ता की

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

आज विभिन्न शैक्षणिक सवालों को लेकर एआईएसएफ और श्री कृष्ण महिला कॉलेज की छात्र संघ इकाई ने संयुक्त रूप से प्राचार्य स्वपना चौधरी से मिलकर कॉलेज से संबंधित वार्ता किया।

वार्ता में

@ श्री कृष्ण महिला कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू करने,

@ नियमित वर्ग संचालन कर कोर्स पूरा करने की गारंटी करने,

@ वोकेशनल सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने,

@ केजी से पीजी तक छात्रों को मुफ्त में शिक्षा देने,

@ शुद्ध पेयजल एवं साफ सुथरा बाथरूम और टॉयलेट की व्यवस्था करने,

@ महाविद्यालय में असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाने
सहित विभिन्न शैक्षणिक सवालों को लेकर एआईएसएफ और श्री कृष्ण महिला कॉलेज की छात्र संघ इकाई ने संयुक्त रूप से प्राचार्य स्वपना चौधरी से मिलकर सौहार्द पूर्ण वार्ता किया।

इस वार्ता के दौरान श्री कृष्ण महिला कॉलेज की प्राचार्य स्वपना चौधरी सभी मांगों को जायज बताते हुए कॉलेज प्रशासन द्वारा पहल करने का आश्वासन दिया।

मौके पर एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ने प्राचार्य से मांग किया की छात्राओं को नियमित वर्ग आने की सूचना महाविद्यालय प्रशासन को विषय वार देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नियमित वर्ग संचालन से ही महाविद्यालय में शैक्षणिक माहौल कायम हो सकता है और हमारे संगठन का सपना साकार हो सकता है। कॉलेज में शैक्षणिक वातावरण बनाने के लिए हमारा संगठन छात्र संघ इकाई और महाविद्यालय प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार है।

महिला कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष आकांक्षा भारद्वाज ने आए दिनों श्री कृष्ण महिला कॉलेज में छात्राओं को विभिन्न तरह की समस्याओं को झेलना पड़ता है, इसलिए शुद्ध पेयजल, साफ सुथरा बाथरूम- टॉयलेट महाविद्यालय में कैंटीन की व्यवस्था, जिम की शुरूआत करने, शेड में पंखा लगाने की मांग की। आकांक्षा भारद्वाज ने कहा कि श्री कृष्ण महिला कॉलेज जिले का एकमात्र छात्राओं का कॉलेज है। इसलिए इस में पीजी की पढ़ाई, वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई शुरू होनी चाहिए।

महिला कॉलेज महाविद्यालय प्रतिनिधि रूपम कुमारी, सोनाली कुमारी एवं आरती कुमारी ने कहा कि महाविद्यालय के इर्द-गिर्द आए दिनों असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है, जिस पर कॉलेज प्रशासन को नकेल कसने की जरूरत है। यह महाविद्यालय छात्राओं का है, इसमें अनावश्यक रूप से किसी भी लड़कों को प्रवेश पर रोक लगाई जाए।

महिला कॉलेज उपाध्यक्ष साफिया प्रवीण ने कहा कि श्री कृष्ण महिला कॉलेज में छात्राओं के गार्जियन को 2:00 बजे के बाद प्रवेश करने की इजाजत दी जाए।

मौके पर शिलपी कुमारी, तायबा प्रवीण, प्रियंका कुमारी, महिमा कुमारी इत्यादि थीं।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed