वीरपुर – बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
थाना क्षेत्र के विभिन्न नौ कांडों में जब्त विदेशी शराब की बोतलों को पदाधिकारियों की मौजूदगी में रविवार को वीरपुर थाना परिसर में विनष्टीकरण किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बेगूसराय जिला उत्पाद अधीक्षक अजय शंकर सहाय ने बताया कि वीरपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न नौ कांडों में जब्त कुल 12,137 विदेशी शराब की बोतलों एवं दस लीटर मसालेदार शराब को विनष्टीकरण किया गया।
उन्होंने बताया कि सभी जब्त शराब की बोतलों को जेसीबी मशीन के माध्यम से विनष्ट किया गया।
इस मौके पर बेगूसराय अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार चौधरी, बीडीओ अखिलेश कुमार, सीओ नवीन कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष वरुण कुमार, एएसआई सुजीत कुमार समेत पुलिस बल के जवान मौजूद थे।