Sat. Jul 19th, 2025

नौला गांव में बढ़ रहे अपराध के खिलाफ ग्रामीणों की बैठक :: अपराधियों की सूची प्रशासन को सौंपने का फैसला

वीरपुर – बेगूसराय ::–

धर्मेंद्र कुमार ::–

वीरपुर प्रखंड के नौला गांव मे बढ रहे अपराध के खिलाफ शनिवार की रात में ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी राम वली महतो ने की। इस बैठक को संबोधित करते हुए सीपीएम नेता डाक्टर राम शंकर यादव ने कहा कि अपराधी किसी भी आदमी का मित्र नही हो सकता है। केवल वह दुश्मन ही होता है। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणो से अपराधियो के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अपराधियो को मुहॅतोड़ जबाव दिया जाएगा।

भाकपा माले के नेता गौरी पासवान एवं ननहकू पासवान ने नौला के भगवती स्थान मे असमाजिक तत्वो द्वारा स्थानीय ग्रामीणो के साथ गाली गलोज की घटना की निंदा करते हुए कहा कि अपराध मे शामिल अपराधी एवं अपराध को बढावा देने वाले लोगो की सूची प्रशासन को देने का प्रस्ताव रखा।उन्होंने कहा कि नौला भगवती स्थान मे आये दिन अपराधियो का तांडव की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है।

भाकपा नेता चंदन कुमार ने कहा कि नौला गांव मे बढ रहे अपराध के खिलाफ ग्रामीणो को एक जुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि अपराधियो के खिलाफ चरण बद्ध तरीके से आन्दोलन किया जाएगा।

बैठक को सीपीएम नेता राम वल्लभ सिंह, राम लखन सहनी, भाकपा माले के नेता दिनेश साह, प्रमोद पोद्दार, रंजीत चौधरी, मनीष कुमार सहनी, मनीष कुमार पासवान, माला देवी, रामजी ठाकुर, अमित ठाकुर समेत दर्जनों ग्रामीणो ने संबोधित किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed