छपरा ::–
चंद्र प्रकाश राज ::–
बनियापूर प्रखण्ड अन्तर्गत पैगम्बरपुर पंचायत के वॉर्ड एक मे भीषण आग लग जाने से जयकिशोर महतो एवम सीपातो कुंवर की घर जल कर राख हो गया। आग कैसे लगी इस की जानकारी नहीँ मिली है।
जयकिशोर महतो एवम सिपातो कुँवर का सब कुछ जल कर राख हो गया। जिसमें 5 बकरी, 3 करकट नुमा मकान, सारे कपड़े, चौकी, बर्तन, आनाज, कुर्सी, साईकिल आदि जल कर नष्ट हो गया।
आग लगने से शैलेश महतो, फैजार महतो, गोबिंद महतो, कलावती देवी आदि का भी बहुत कुछ जल कर राख हो गया। आग पर काबू तब पाया गया, जब सारण जिला जदयू अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू द्वारा फोन कर अग्नि शामक गाड़ी को सूचना दी गई। अग्निशामक गाड़ी के आने के बाद ही आग पर काबू पाया गया। अग्निशामक गाड़ी के द्वारा आग बुझाने से बहुत बड़ा हादसा को रोका जा सका। श्री आलम ने प्रखंड अंचलाधिकारि को फोन कर कर्मचारी से जाँच कराकर सरकारी मोआब्जा देने की वात कहीँ। वही अंचलाधीकारी बनियापूर ने कर्मचारी गिरधर गोपाल को घटना स्थल पर भेज कर सारी जानकारी ली। कर्मचारी ने जांच कर अपना जांच प्रतिवेदन अंचलाधीकारी को समर्पित करने की वात कहीँ।
घटना स्थल पर कन्हौली मनोहर पंचायत के मुखिया पति राकेश कुमार राम, समाज सेवी सदाब आलम, मुन्नू बाबू, मो इलताफ हुसैन, पप्पू अंसारी, संतोष साह, अशोक महतो, शैलेश बाबा आदि सैकड़ों ग्रामीणों ने पहुच कर आग को बुझाने का काम किया।