छपरा ::–
चंद्र प्रकाश राज ::–
रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा यातायात पुलिस इस भीषण गर्मी तथा बरसात में यातायात को सुदृढ़ करने में अपना पसीना बहाते हैं।
जिससे हमें यातायात में जाम की समस्या से न जूझना पड़े। यातायात पुलिस के मर्म को रोटरी सारण ने भलीभाँति महसूस किया और यातायात पुलिस के लिए 10 छातों की व्यवस्था कर आज छपरा सारण के आरक्षी अधीक्षक हर किशोर राय तथा यातायात प्रभारी राजेश सिंह को सुपुर्द किया गया हैं।
इस अवसर पर छपरा सारण के आरक्षी अधीक्षक हर किशोर राय ने रोटरी सारण के इस कार्य की सराहना करतें हुए रोटरी सारण के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा यातायात पुलिस के मर्म को महसूस करनें के लिए रोटरी सारण के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा भी की।
रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश जायसवाल, रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी, कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता, उपाध्यक्ष सोहन कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार यातायात, प्रभारी राजेश सिंह आदि उपस्थित थे।