भगवानपुर (बेगूसराय) ::–
16 मई 2019
प्रखंड क्षेत्र के मानोपुर गांव के उ०म०वि० मानोपुर में मध्यान भोजन के संचालन के दौरान मानोपुर गांव निवासी राम जतन चौधरी एवं विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य गंगा देवी के 8 वर्षीय पुत्र ऋषभ कुमार को स्कूल की शिक्षिका रानी रिंकू कुमारी द्वारा वेवजह काफी पिटाई कर दी गई।
जिससे बच्चे को काफी चोटें आई। जब इस बात की जानकारी बच्चे की माँ सह विद्यालय शिक्षा समिति सदस्य गंगा देवी को मिली तब वहां पहुँची।
उस शिक्षिका को पिटाई करने के कारण पूछते हुए डांटा। तब शिक्षिका ने शिक्षा समिति के सदस्य को भी बाल खींचकर पीटा।
इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण स्कूल पर पहुँच गए। ग्रामीणों के द्वारा शिक्षिका को सबों के बीच में बंधक बनाकर रखा, और इसकी जानकारी बीडीओ अजय कुमार, बीइओ कमलेश कुमार एवं थाना प्रभारी दीपक कुमार को दी।
उनलोगों ने घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए। तुरंत विद्यालय पहुंच वहां उपस्थित विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं से घटना की पूरी जानकारी ली।
जिससे पता चला कि मारपीट की घटना सही है। घटना को सत्य पाते हुए शिक्षिका रानी रिंकू कुमारी को तत्काल ही विद्यालय से हटाने एवं विभागीय कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हो पाया। साथ ही ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस विद्यालय के किसी भी समस्याओं में हम आपके साथ हैं।
अंत में उन्होंने बारी-बारी से विद्यालय के सभी कर्मियों से समय पर विद्यालय आने-जाने एवं बच्चों की पढाई की गुणवत्ता पर भी ध्यान देने का आदेश दिया।
इस मौके पर प्रखंड शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष गणेश राम, देव्ब्रत आर्य, बीआरपी रंजीत कुमार राय, राम भरोसा शर्मा, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष मधु देवी, सचिव अनीता देवी, विद्यालय के शैक्षणिक प्रभारी सुनील कुमार सहित ग्रामीण नीरज कुमार, रामानुज चौधरी, राजीव चौधरी, रंजीत, मुखिया प्रतिनिधि अशोक ठाकुर सहित विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।