Sat. Jul 19th, 2025

तेज गति का कहर :: बाइक की ठोकर से सड़क पार कर रहे युवक की मौत

बछवाड़ा (बेगूसराय) ::–

राकेश यादव ::–

16 मई 2019

थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर गांव के समीप एनएच- 28 पर आज गुरूवार की शाम बाइक की ठोकर से सड़क पार कर रहे 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बछवाड़ा से दलसिंहसराय की तरफ तेज रफ़्तार से जा रही बाइक चालक चिरंजीवीपुर गांव के समीप एनएच-28 पार कर रहे युवक को ठोकर मार दिया।

गाड़ी तेज रहने के कारण ठोकर भी तेजगति से लगा। जिससे सड़क पार कर रहे युवक बुरी तरह घायल हो गया। जिस कारण उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी।

मृतक की पहचान चिरंजीवीपुर गांव निवासी निशाउद्धीन का 25 वर्षीय पुत्र मो मुर्शिद के रूप में की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मजदूरी का काम करता था। वह मजदूरी करके लौटने के दौरान सड़क पार करके अपने घर जा रहा था। वही ठोकर मार के भाग रहे बाइक चालक को ग्रामीणों ने खदेर कर पकड़ लिया।

दूसरी ओर युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच-28 जाम कर दिया।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बछवाड़ा थाना की पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयाश कर रही थी। समाचार प्रेषण तक जाम लगा हुआ था।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed