Sat. Jul 19th, 2025

14 हजार रुपये का ईनामी अपराधी नरेश महतो चढ़ा पुलिस के हत्ते :: हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

नावकोठी पुलिस के लिए सिरदर्द बने 14 हजार रुपये का ईनामी शातिर अपराधी नावकोठी-समसा गांव निवासी नरेश महतों और उसके अन्य तीन गुर्गों को नावकोठी थानाध्यक्ष शशि कुमार एवम अन्य जवानों ने मिलकर डुमरी-राजापुर पथ के बीच गुरुवार की सुबह में उसे गिरफ्तार किया।

इस अपराधी के पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक मैगजीन, 22 जिंदा कारतूस एवं तीन खोखा सहित 5 मोबाइल और लूटी गई दो मोटरसाइकिल भी बरामद किया।

इस अपराधियों की गिरफ्तारी की जानकारी आज गुरुवार को जिले के प्रभारी एसपी अंजनी कुमार ने एसपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया। उन्होंने बताया कि शातिर अपराधी नरेश महतो के ऊपर नावकोठी थाना में 5 केस दर्ज है। जिसमें ये फरार चल था। इनके अलावा उनके तीन साथियों को भी पुलिस ने उनके साथ पकड़ा है। जिसमें बखरी थाना क्षेत्र के राम कुमार महतो, चंद्र भूषण कुमार और शिवम महतो हैं।

कुख्यात शातिर अपराधी नरेश महतो दो हत्या के केश और तीन हत्या करने के प्रयास करने के केश में लगातार फरार चल रहे थे। अभी तक एक बार भी ये जेल नहीं गया है।
यह आज किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटा था। लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गई और यह शातिर अपराधी गिरफ्तार कर लिया गया। जिससे जिले में एक बड़ी घटना को टाला जा सका।

दूसरी सफलता पुलिस को उस समय मिली जब तेयाय ओपी थाना क्षेत्र में पिछले 14 मई को एक पल्सर बाइक की लूट हुई थी।
जिसमें सघन छापामारी कर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चकिया ओपी थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव से लूटी गई पल्सर बाइक के साथ अपराधी राजन कुमार उर्फ गुमला को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देसी कट्टा और सात जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed