Sat. Jul 19th, 2025

नियोजित शिक्षक संघ की प्रखंड स्तरीय बैठक :: शिक्षकों का फैसला नही करेंगे अशैक्षणिक कार्य

वीरपुर – बेगूसराय ::–

धर्मेंद्र कुमार ::–

16 मई 2019

वीरपुर में आज गुरूवार को नियोजित शिक्षक संघ की प्रखंड स्तरीय बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रमोद कुमार राय जबकि संचालन रितेश कुमार ने किया।

इस बैठक में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियोजित शिक्षकों को “समान काम समान वेतन” को खारिज कर देने के फैसले से शिक्षकों नें गहरा असंतोष व्याप्त था। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि “समान काम समान वेतन” को लेकर शिक्षकों का लगातार चरणबद्ध तरिके से आंदोलन करने की जरूरत है। इस बातों का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही शिक्षकों के विभिन्न संगठनों को एक मंच पर लाने की भी सहमति बनी।

शिक्षकों ने फैसला लिया कि सभी गैर अशैक्षणिक कार्य नहीं करेंगे। जिसमें बीआरपी, सीआरसी, बीएलओ, प्रभारी प्रधानाध्यापक व अन्य कार्यालयों में प्रतिनियुक्त शिक्षक, एक साथ अपना त्याग पत्र देंगे।
शिक्षक कन्हैया भारद्वाज ने कहा कि अगर हड़ताल करने की बात हुई तो हम सभी शिक्षक एक साथ हड़ताल पर जाएँगे।

इस अवसर पर प्रखंड स्तरीय 21 सदस्यीय कमिटी भी गठित की गयी।
जिसमें नौला से कपिलदेव सहनी, नौला से मो•शाकिर अनवर अंसारी, भवानंदपुर से नवीन कुमार, वीरपुर पुर्वी से राम नरेश दिनकर, वीरपुर पश्चिमी से मो•शफी आलम, पर्रा से- फैसल जी, जगदर पंचायत से संजीव कुमार, गेन्हरपुर से जितेंद्र चौरसिया, महिला शिक्षिका में दिब्या भारती, प्रखंड से प्रमोद कुमार राय, कन्हैया भारद्वाज, नीरज कुमार, संतोष कुमार, रामउदय महतो, धनंजय कुमार, रितेश कुमार मनोज प्रभाकर, मीना कुमारी, अरुण ठाकुर समेत दो और शिक्षक को शामिल किया गया।

बैठक को कृष्ण कुमार, मीना कुमारी, पुष्पलता कुमारी, सुधा कुमारी, रामसागर चौधरी, मनोहर विद्यार्थी, रौशन कुमार, शशि कुमार, आशियाना प्रविण, कुंति देवी, विद्या सिंह, संजीव झा, नीरज कुमार, मनोज प्रभाकर, राम नरेश दिनकर ने संबोधित किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed