Sat. Jul 19th, 2025

प्रधानाचार्य कार्यालय पर छात्र संघ के पदाधिकारियों ने किया कब्जा :: ऑफिस संबंधित कार्यों का किया निष्पादन

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

15 मई 2019

आज बुधवार को जीडी कॉलेज छात्रसंघ ने प्रधानाचार्य के ऑफिस पर कब्जा कर ऑफिस संबंधित कार्यों का निष्पादन किया गया।
इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष राजेश रंजन की अध्यक्षता में संघ की बैठक की गई। बैठक में कॉलेज की मूलभूत समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

छात्र संघ के अध्यक्ष राजेश रंजन ने कहा कि छात्र संघ अपने कर्तव्य एवं जिम्मेदारियों के प्रति सजग है।

संघ के महासचिव अमरेश कुमार एवं उपाध्यक्ष अभिषेक आनंद ने कहा कि छात्र संघ के प्रयासों और आंदोलन का ही नतीजा है कि कॉलेज में पिछले महीने 22 अतिथि शिक्षकों की कॉलेज में नियुक्ति की गई है। और सभी विषयों में वर्ग संचालन शुरू है।

कोषाध्यक्ष ईशु वत्स औऱ सह सचिव अमर यादव ने कहा कि जीडी कॉलेज कैंपस के अंदर नवनिर्वाचित छात्र संघ के प्रयासों से ही आज कैंपस में भ्रष्टाचार, दलाली, छात्रा उत्पीड़न आदि समस्याओं से मुक्त मिली है। कॉलेज के अंदर उन्माद और अराजकता का माहौल बनाने वाले लोगों के नजर में आज शासन निष्क्रिय है।

जी डी कॉलेज छात्रसंघ छात्रों की समस्याओं को लेकर कई दफा मांग पत्र सौंपा गया है। मगर कॉलेज प्रशासन के टालमटोल रवैया के कारण वे समस्याएं अभी भी बनी हुई है। जी डी कॉलेज छात्रसंघ कॉलेज को दिनकर विश्वविद्यालय बनाने की मांग को लेकर आने वाले दिनों में प्रमुखता से आवाज उठाएगी।

इस मौके पर महाविद्यालय प्रतिनिधि शिवम कुमार, अभिषेक कुमार , सौरभ कुमार, मोनू कुमार, रोशन कुमार, रवि भूषण विक्रम कुमार, सहित कई छात्र उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed