Wed. Jan 28th, 2026

बेगूसराय में सरकारी वाहनों पर नियमों के विरुद्ध लगाए गए हूटर एवं बीकन को तत्काल हटाने का निर्देश

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय के जिला पदाधिकारी द्वारा जिले में सरकारी वाहनों पर नियमों के विरुद्ध लगाए गए हूटर (Hooter) एवं बीकन (Beacon) के उपयोग को गंभीरता से लेते हुए इन्हें तत्काल हटाने का निर्देश दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि कई जिला स्तरीय एवं वरीय पदाधिकारियों द्वारा अपने सरकारी वाहनों में हूटर एवं बीकन का अधिष्ठापन किया गया है, जो प्रचलित नियमों के पूर्णतः विपरीत एवं गैर-कानूनी है।

जिला पदाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय एवं वरीय पदाधिकारियों को आदेशित किया है कि वे अपने-अपने सरकारी वाहनों से हूटर एवं बीकन को 24 घंटे के भीतर हटाना सुनिश्चित करें। इस आदेश के अनुपालन की जिम्मेदारी सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को सौंपी गई है, जिन्हें अपने-अपने क्षेत्र में इस निर्देश का कड़ाई से पालन कराना होगा।

इसके साथ ही, अनुमंडल पदाधिकारियों को इस संबंध में की गई कार्रवाई की अनुपालन प्रतिवेदन सीधे जिला पदाधिकारी को समर्पित करने का निर्देश दिया गया है।
इस आदेश की प्रतिलिपि आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों एवं जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी को भी भेज दी गई है। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।

जिला प्रशासन का यह कदम यातायात नियमों की शुचिता बनाए रखने, कानून के समान अनुपालन को सुनिश्चित करने तथा सरकारी वाहनों के दुरुपयोग पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed