Wed. Jan 28th, 2026

बेगूसराय :: DRDA सभागार में पंचायत खेल क्लब के सफल कार्यान्वयन के लिए बैठक आयोजित 

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय जिले के डी०आर०डी०ए० सभागार में शनिवार को पंचायत खेल क्लब की मीटिंग जिला खेल पदाधिकारी श्री बिट्टू कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई। जिसमें जिले के सभी पंचायत के पंचायत खेल क्लब के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष उपस्थित हुए। सभा का मुख्य उद्देश्य जिले में ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं की पहचान कर खेल गतिविधियों को मजबूत करना एवं खेल की आधारभूत संरचना के विकास को गति देना रहा।

बैठक की शुरुआत करते हुए जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी पंचायतों में खेल क्लब का गठन हो चुका है जिससे ग्रामीण स्तर पर खेल संस्कृति का बढ़ावा दिख रहा है। सभी पंचायत खेल क्लब के माननीय सदस्यों से पंचायत में मौजूद खेल मैदान और खेल की सुविधाओं को लेकर लिखित सुझाव मांगा और पंचायत खेल क्लब के सफल कार्यान्वयन के लिए उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।

उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर खेल मैदान का निर्माण एव प्रखंड स्तर पर इंडोर एवं आउटडोर स्टेडियम के निर्माण की प्रक्रिया गतिशील है। जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराना है जिससे उन्हें अपनी मुकाम हासिल करने के लिए शहर की ओर भाग-दौड़ ना करना पड़े।

बैठक का संचालन जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने किया। बैठक में मणिकांत, निखर कुमार, केशव कुमार, राम पुनीत, आदित्य अम्बर, रौशन कुमार राय, शुभम एव जिले के विबिन्न पंचायतो से आये खेल क्लब के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष एवं सचिव ने सक्रिय रूप से भाग लिए और अपना मंतव्य दिया। बैठक को खेल के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मन जा रहा है जिससे आने वाले समय में जिले को नई खेल प्रतिभाएं मिलेंगी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed