Wed. Jan 28th, 2026

बालिकाओं के सशक्तिकरण, शिक्षा, कौशल विकास, सुरक्षा एवं समग्र विकास होना ही राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का होगा महत्व

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन दिनकर कला भवन, बेगूसराय में किया गया। इसी अवसर पर बालिकाओं के सशक्तिकरण, शिक्षा, कौशल विकास, सुरक्षा एवं समग्र विकास को समर्पित पांच दिवसीय विशेष अभियान का औपचारिक समापन भी हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त, बेगूसराय श्री आकाश चौधरी (भा०प्र०से०) द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

उद्घाटन संबोधन में उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन बालिकाओं को समान अवसर, सुरक्षित वातावरण एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए पूर्णतः संकल्पित है तथा समाज के सहयोग से ही वास्तविक बदलाव संभव है।

उद्घाटन के पश्चात आयोजित मुख्य समारोह में बालिकाओं एवं महिलाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रेरणादायक फिल्म “मेरी कॉम” का प्रदर्शन किया गया, जिसके माध्यम से आत्मविश्वास, संघर्ष और सफलता का सशक्त संदेश दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री करुणानिधि आर्या ने बालिकाओं को उनके अधिकारों एवं उनसे संबंधित कानूनों की विस्तृत जानकारी दी और आवश्यकता पड़ने पर विधिक सहायता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने समय प्रबंधन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बालिकाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनने का आह्वान किया तथा समाज से लिंग भेदभाव, भ्रूण हत्या और दहेज जैसी सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूक होने की अपील की। सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) द्वारा बालिकाओं के मौलिक अधिकारों एवं कल्याणकारी योजनाओं पर अपने विचार रखे गए।

इससे पूर्व, अभियान के अंतर्गत ओमर बालिका उच्च विद्यालय से एक जागरूकता रैली निकाली गई, जिसे जिला प्रोग्राम पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी (मिशन शक्ति) द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली नगर थाना चौक होते हुए दिनकर कला भवन पहुंचकर संपन्न हुई, जिसके माध्यम से बालिका शिक्षा, सुरक्षा एवं सम्मान से जुड़े संदेश आमजन तक पहुंचाए गए।

कार्यक्रम के अंत में उप विकास आयुक्त द्वारा शिक्षा, खेल एवं कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं की सराहना की गई तथा सभी उपस्थित छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम का समापन इस संदेश के साथ हुआ कि बालिकाओं को समान अवसर, सम्मान एवं सहयोग प्रदान कर ही समाज का वास्तविक और सतत विकास संभव है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed