Wed. Jan 28th, 2026

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर, बेगूसराय में आज 20 जनवरी 2026 को एक दिवसीय नियोजन कैंप का आयोजन जिला नियोजन पदाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया।
इस नियोजन कैंप में निजी कंपनी VISPL के द्वारा MRF एवं JAYA HIND कंपनियों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया गया। कंपनी के प्रतिनिधि श्री कल्याण जी द्वारा कैंप में उपस्थित अभ्यर्थियों को कंपनी में कार्य से संबंधित वेतन एवं भत्ते, कार्य स्थल तथा अन्य आवश्यक विषयों की विस्तृत जानकारी दी गई।

कंपनी द्वारा प्रदत्त 200 रिक्तियों के विरुद्ध कुल 67 अभ्यर्थी नियोजन कैंप में सम्मिलित हुए, जिनमें से साक्षात्कारोपरांत 17 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
इस अवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा उपस्थित बेरोजगार युवकों को कैरियर एवं रोजगार संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि जिला नियोजन कार्यालय द्वारा रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों को अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में प्रत्येक माह जॉब कैंप का आयोजन किया जाता है, जिसमें बिहार एवं अन्य राज्यों के निजी क्षेत्र के नियोजकों को आमंत्रित किया जाता है। इन जॉब कैंपों की सूचना समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक रूप से प्रसारित की जाती है।

साथ ही श्री राणा अमितेष द्वारा जानकारी दी गई कि जिले के वे अभ्यर्थी जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, वे नियोजनालय में संचालित पुस्तकालय की सुविधा का निःशुल्क लाभ उठा सकते हैं।
नेशनल करियर सर्विस (NCS) द्वारा निःशुल्क प्रदान की जाने वाली सभी सेवाओं एवं उनके उपयोग के संबंध में कनीय सांख्यिकी सहायक श्री राहुल कुमार द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर प्लेसमेंट को-ऑर्डिनेटर मंजीत कुमार, जिला कौशल प्रबंधक सतीश पटेल, सामंत कुमार एवं रंजय सिंह देव सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed