न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘सात निश्चय–3’ के अंतर्गत ‘सबका सम्मान–जीवन आसान (Ease of Living)’ कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 19 जनवरी 2025 को जिला पदाधिकारी, बेगूसराय श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया।
जनता दरबार के दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याओं एवं शिकायतों को जिला पदाधिकारी के समक्ष रखा। इनमें राजस्व, भूमि विवाद, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, विद्युत, आपूर्ति, मुआवजा सहित 29 मामले प्रमुख रूप से शामिल थे।

जिला पदाधिकारी ने प्रत्येक आवेदक की समस्या को गंभीरतापूर्वक सुना तथा संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि ‘सबका सम्मान–जीवन आसान’ कार्यक्रम का उद्देश्य शासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित कर प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल, पारदर्शी एवं जनोन्मुखी बनाना है, ताकि आम नागरिकों को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।

जनता दरबार में संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

