न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
पटना साहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स द्वारा आयोजित “LET IDEAS SPARK / MEGA STEM (Science, Technology, Engineering and Mathematics) EXHIBITION 2025–26” में माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। यह प्रदर्शनी 17 जनवरी 2026 को बाल्डविन एकेडमी, धवलपुरा में आयोजित हुई।
विद्यालय ने AI, Robotics and Automation उप-थीम के अंतर्गत
“AI Smart Farmer Guardian – Weather, Crop and Farm Intelligence System” मॉडल प्रस्तुत किया।

इस परियोजना का मार्गदर्शन ईशा सिन्हा, मणिकांत कुमार एवं ललित कुमार, जो सभी AI एवं विज्ञान विषय के शिक्षक हैं, द्वारा किया गया। शिक्षकों के कुशल निर्देशन एवं निरंतर सहयोग से विद्यार्थियों ने इस अभिनव मॉडल को सफलतापूर्वक आकार दिया।
इस परियोजना को काव्या मसकारा (कक्षा 6), सान्वी प्रिया (कक्षा 6), मिशा भारती (कक्षा 7) एवं आर्यन एस. नायर (कक्षा 8) ने आपसी सहयोग और टीमवर्क के साथ मिलकर तैयार किया, जो उनकी रचनात्मक सोच, वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं समस्या समाधान क्षमता को दर्शाता है।
मॉडल में मौसम व मिट्टी की निगरानी, स्मार्ट सिंचाई, फसल रोग पहचान, मोबाइल सूचना प्रणाली, AI चैटबॉट तथा लेज़र सुरक्षा प्रणाली को दर्शाया गया, जो किसानों की समस्याओं का आधुनिक समाधान प्रस्तुत करता है।
पटना साहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स के अध्यक्ष डॉ. राजीव सिन्हा ने प्रदर्शनी के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा,
“‘LET IDEAS SPARK’ का उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार, समस्या समाधान और वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करना है। माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल का यह प्रोजेक्ट दर्शाता है कि आज के विद्यार्थी भविष्य की चुनौतियों के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ.शीतल ने कहा,
“हमारे विद्यार्थियों ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि सही दिशा और मार्गदर्शन मिले तो वे वैश्विक स्तर की सोच को वास्तविकता में बदल सकते हैं। यह उपलब्धि पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है।”
विद्यालय के निदेशक डॉ. मनीष देवा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा,
“ माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल सदैव नवाचार, वैज्ञानिक सोच और तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देता रहा है। यह पुरस्कार हमारे इसी विज़न का परिणाम है। हमें अपने बच्चों और शिक्षकों पर गर्व है।”
यह उपलब्धि विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नवाचार एवं STEM (Science, Technology, Engineering and Mathematics),आधारित शिक्षण पद्धति को सशक्त रूप से दर्शाती है।

