Wed. Jan 28th, 2026

 

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय में सड़क दुर्घटना की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आए दिन सड़क हादसे में लोगों की जान जा रही है। आज मकर संक्रांति के दिन जिले के मंझौल थाना अंतर्गत सड़क हादसे में पिता पुत्र की मौत हो गई।

खबरों के अनुसार तेज रफ्तार हादसे का कारण बना। इस दर्दनाक सड़क हादसा में पिता-पुत्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मृतकों की पहचान समस्तीपुर के बड़ी मुरहा गांव निवासी 65 वर्षीय राजदेव पासवान और उनके 25 वर्षीय पुत्र सुदीप कुमार के रूप में हुई है।

खबरों के अनुसार राजदेव पासवान की तबीयत खराब थी, जिन्हें इलाज के लिए बेटा सुदीप कुमार बाइक से बेगूसराय डॉ से इलाज करवाने ले जा रहा था। इसी दौरान गढ़खोली गांव के पास तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने राजदेव पासवान को मृत घोषित कर दिया। बाद में बेटे सुदीप कुमार की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed