न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
संस्कृति और विज्ञान की संगम मकर संक्रांति पर विद्यार्थियों को धार्मिक एवं वैज्ञानिक तथ्य से अवगत कराया गया। मकर संक्रांति के अवसर पर आज माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में मकर संक्रांति का पर्व उत्साह और आनंद के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा मकर संक्रांति पर आधारित भाषण, प्रश्न–उत्तर सत्र तथा रंगारंग नृत्य प्रस्तुति “उड़ी उड़ी जाए” प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ पतंग उड़ाने की गतिविधि में भी भाग लिया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों को मकर संक्रांति के वैज्ञानिक पक्ष के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है, जिससे दिन बड़े होने लगते हैं और मौसम में सकारात्मक परिवर्तन आता है। इस प्रकार बच्चों ने पर्व का सांस्कृतिक ही नहीं, बल्कि वैज्ञानिक महत्व भी समझा।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ.शीतल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि
“मकर संक्रांति हमें नई ऊर्जा, सकारात्मक सोच और निरंतर प्रगति का संदेश देती है। ऐसे गतिविधि-आधारित कार्यक्रम बच्चों की जिज्ञासा, रचनात्मकता और सीखने की रुचि को बढ़ाते हैं।”

विद्यालय के निदेशक डॉ. मनीष देवा ने अपने संदेश में कहा कि “हमारा उद्देश्य बच्चों को केवल किताबी ज्ञान देना नहीं, बल्कि उन्हें भारतीय संस्कृति और विज्ञान के बीच के सुंदर संबंध को समझाना है। ऐसे आयोजन बच्चों में वैज्ञानिक सोच, सांस्कृतिक चेतना और जीवन मूल्यों का विकास करते हैं।”
कार्यक्रम का समापन हर्षोल्लास और सकारात्मक वातावरण के साथ हुआ, जिससे विद्यार्थियों ने सीख और आनंद—दोनों का अनुभव किया।

