न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय जिले में सड़क हादसे का सिलसिला लगातार जारी है। जिले में आए दिन हादसे के कारण बेवजह मौत हो रहे हैं। आज सुबह रिफाइनरी थाना क्षेत्र अंतर्गत NH–31 पर हरपुर ढाला के समीप तेज रफ्तार कार और एक बाइक की आमने–सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
खबरों के अनुसार, हादसा सुबह के समय हुआ जब तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर बरौनी रिफाइनरी में ड्यूटी के लिए जा रहे थे। एनएच–31 पर हरपुर ढाला के पास अचानक सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे। आसपास मौजूद लोग तत्काल घायलों को सड़क से उठाकर अस्पताल पहुंचाने में मदद किया। घायल युवक का पहचान सुकेश कुमार, हरदेव पासवान एवं प्रमोद कुमार के रूप में हुई।
प्राथमिक उपचार के बाद डॉ ने सुकेश कुमार और हरदेव पासवान की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। वहीं तीसरे घायल प्रमोद कुमार का इलाज स्थानीय हॉस्पिटल में जारी है।
घायलों के संबंध में बताया गया कि बरौनी थाना क्षेत्र के निंगा पंचायत अंतर्गत मिर्जापुर चांद लदौरा वार्ड नंबर–14 निवासी गेंडोरी पासवान के पुत्र 26 वर्षीय सुकेश कुमार और 41 वर्षीय हरदेव पासवान के रूप में की गई है। वहीं तीसरे घायल की पहचान समस्तीपुर जिले के हसनपुर बड़गांव वार्ड नंबर–12 निवासी बाबूलाल पासवान के 43 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार के रूप में हुई है।
इस संबंध में परिजनों ने बताया कि तीनों आपस में करीबी रिश्तेदार हैं। प्रमोद कुमार पासवान का ससुराल गेंडोरी पासवान के यहां है और वह अपने ससुराल में रहकर अपने साले के साथ बरौनी रिफाइनरी में मजदूरी करता था। रोज की तरह आज सुबह भी तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर ड्यूटी के लिए निकले थे। तभी रास्ते में यह भयंकर हादसा हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही रिफाइनरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार व बाइक को जब्त कर लिया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। हादसे के बाद इलाके में अफरा–तफरी का माहौल बन गया। घायलों की स्थिति को लेकर आक्रोशित स्थानीय लोग, परिजन और रिफाइनरी के मजदूर बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए और एनएच–31 को जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण कुछ घंटों के लिए यातायात पूरी तरह ठप कर दिया। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गईं।
सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा–बुझाकर शांत कराया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद सड़क जाम हटाया गया और यातायात को पुनः बहाल कराया गया।

