Wed. Jan 28th, 2026

बेगूसराय :: मटिहानी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण एवं जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय के जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री द्वारा प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत मटिहानी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का निरीक्षण एवं जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा सभी जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों के साथ बैठक की गई।

सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को अपने-अपने विभागों की योजनाओं की समीक्षा करने का निर्देश दिया, इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा बारी-बारी से सभी विभागों के योजनाओं की समीक्षा की गई।

जिला पदाधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए प्रखंड में एक मॉडल विद्यालय बनाने हेतु चिन्हित करने का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सभी विद्यालयों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधओं की स्थिति की जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया।

समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को पंचायतों में सभी खराब पड़े सोलर स्ट्रीट लाईट को ठीक कराने का निर्देश दिया।

ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी ने सभी पंचायतों में खराब पैडल रिक्शा एवं ई-रिक्शा की मरम्मति कराने का निर्देश पंचायती राज पदाधिकारी को दिया। साथ ही लक्ष्य के अनुसार सार्वजनिक स्थलों पर सोखता निर्माण का कार्य पूर्ण करने का निर्देश प्रखंड समन्वयक एलएसबीए को दिया।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी ने सभी स्वीकृत एचडब्लूसी, एपीएचसी को यथाशीघ्र चालू करने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया।
राशन कार्ड की समीक्षा करते हुए सभी लंबित आवेदनों को ससमय निश्पादन करने का निर्देश एमओ को दिया।

इसके बाद जिला पदाधिकारी द्वारा जनप्र्रतिनिधियों के साथ समीक्षा की एवं उनकी समस्याओं को सुना।
उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने पंचायत से संबंधित समस्याओं को जिला पदाधिकारी के समक्ष रखा गया। बलहपुर-1 के जनप्रतिनिधि द्वारा बांध के मरम्मति की बात रखी, जिसपर जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा सात निश्चय पार्ट-3 से संबंधित सभी बिन्दुओं को विस्तृत रूप से सभी जनप्रतिनिधियों को बताया गया।
साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये समस्याओं को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम आगे भी निर्धारित किया जायेगा, ताकि आम लोगों की समस्याओं का समाधान ससमय हो।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, विभागीय जाँच, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मटिहानी, अंचल अधिकारी मटिहानी सहित अन्य जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed