न्यूज़ डेस्क, विजय कुमार सिंह।।
बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा राज्य में औद्योगिक विकास को नई गति देने तथा बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से ‘बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज (BIIPP) 2025’ की घोषणा की गई है। इस नीति का उद्देश्य राज्य में औद्योगिक क्रांति को बढ़ावा देना एवं स्थानीय युवाओं के लिए व्यापक रोजगार के अवसर सृजित करना है।
इस प्रोत्साहन पैकेज के अंतर्गत निवेशकों को भूमि आवंटन की प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी एवं किफायती बनाया गया है। नीति के तहत ₹100 करोड़ का निवेश करने तथा न्यूनतम 1000 प्रत्यक्ष रोजगार सृजित करने वाले निवेशकों को 10 एकड़ तक भूमि निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं ₹1000 करोड़ से अधिक का निवेश करने वाली बड़ी औद्योगिक इकाइयों को 25 एकड़ तक भूमि मुफ़्त देने का प्रावधान किया गया है।
इसके अतिरिक्त, विश्व की शीर्ष फॉर्च्यून 500 कंपनियों को विशेष प्रोत्साहन देते हुए मात्र ₹200 करोड़ के निवेश पर ही 10 एकड़ निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। अन्य सभी पात्र निवेशकों के लिए बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (BIADA) की निर्धारित भूमि दरों पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी, भूमि का आवंटन केवल नाममात्र की टोकन राशि पर किया जाएगा।
यह विशेष औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज दिनांक 31 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगा। बिहार सरकार “Invest Bihar” अभियान के अंतर्गत राज्य को उद्योग, नवाचार एवं निवेश का एक प्रमुख केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
इच्छुक उद्यमी एवं कंपनियां इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु उद्योग विभाग की हेल्पलाइन संख्या 18003456214 पर संपर्क कर सकते हैं।

