Mon. Dec 29th, 2025

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में कारगिल विजय भवन में जिला सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक का उद्देश्य जिले में सड़क सुरक्षा की स्थिति की विस्तृत समीक्षा करना तथा प्रभावी प्रशासनिक और तकनीकी उपायों के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में और अधिक कमी लाना है।
बैठक में बताया गया कि जनवरी से नवंबर 2024 की तुलना में वर्ष 2025 में जिले में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में 04.57 प्रतिशत तथा सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में 02.36 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। जिलाधिकारी ने इस उपलब्धि को विभिन्न विभागों के समन्वित प्रयासों का परिणाम बताया और भविष्य में इसे और बेहतर करने का निर्देश दिए।

बैठक में यह भी बताया गया कि जिले में कुल 49 ब्लैक स्पॉट अर्थात दुर्घटना संभावित स्थलों की पहचान की गई है। जिनमें हीरा टोल, रघुनाथपुर ,बरौनी तथा ट्रैफिक चौक जैसे प्रमुख स्थान शामिल हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि चिन्हित~ 21 स्थलों में से 20 पर आवश्यक सुरक्षात्मक सुधार कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। शेष स्थलों पर भी शीघ्र रिफ्लेक्टर,रंबल स्ट्रिप,हाई मास्क लाइट एवं अन्य सुरक्षा उपायों की स्थापना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में हिट एंड रन मोटर दुर्घटना योजना 2022 के अंतर्गत मुआवजा प्रावधानों की भी समीक्षा की गई। योजना के तहत मृतकों के आश्रितों को 2 लाख रुपये तथा घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का प्रावधान है। अब तक कुल 652 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें से 336 मामलों में मुआवजा राशि का भुगतान किया जा चुका है,जबकि 98 आवेदन वर्तमान में प्रक्रियाधीन हैं। जिलाधिकारी ने सभी पुलिस थानों को निर्देश दिया कि लंबित आवेदनों को शीघ्र जिला परिवहन कार्यालय को भेजा जाए] ताकि पीड़ित परिवारों को समय पर सहायता मिल सके।

बैठक में परिवहन विभाग की राजस्व वसूली की भी जानकारी दी गई, जिसमें बताया गया कि अक्टूबर और नवंबर 2025 के दौरान शमन वसूली के माध्यम से क्रमशः लगभग 53.56 लाख रुपये और 61.37 लाख रुपये का राजस्व संग्रह किया गया है। इसके अतिरिक्त बिहार इलेक्ट्रिक वाहन नीति, 2023 के अंतर्गत दोपहिया एवं चारपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों पर दिए जा रहे अनुदान की स्थिति की समीक्षा की गई, जिसमें अब तक 100 से अधिक वाहन मालिकों को अनुदान राशि का भुगतान किए जाने की जानकारी दी गई।

बैठक में जिले में यात्री सुविधाओं के विस्तार के तहत 33 बस स्टॉप का निर्माण कार्य पूर्ण होने तथा 13 अन्य बस स्टॉप पर कार्य प्रगति पर होने की जानकारी साझा की गई।

अंत में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए तथा शहर में जल-जमाव, अतिक्रमण एवं यातायात बाधाओं जैसी समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान किया जाए,ताकि आम नागरिकों को सुरक्षित एवं सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके।

बैठक में पुलिस अधीक्षक बेगूसराय श्री मनीष, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राजीव कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed