न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय के अंदर नशा मुक्त समाज बनाने के लिए बेगूसराय की नई पीढियों को जागरूक होने की जरूरत है। नशा और स्मैक नई पीढ़ी के भविष्य को पूरी तरह से बर्बाद कर रही है। इसलिए इस पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन तो सक्रिय होकर लगातार कार्रवाई कर ही रही है इसके साथ ही हर स्तर पर इसके खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। उपर्युक्त बातें एआईएसएफ के दिवंगत जिला अध्यक्ष सजग सिंह की याद में आयोजित ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन का नशा के खिलाफ जागरूकता अभियान को संबोधित करते हुए बेगूसराय बतौर मुख्य अतिथि सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-वन आनंद कुमार पाण्डेय ने कहा।

उन्होंने कहा कि बेगूसराय दिनकर की धरती है और दिनकर की धरती को नशा मुक्त बनाने के लिए हर संभव के प्रयास के साथ बेगूसराय पुलिस सक्रियता से खड़ी है। सभी छात्रों को अपना नंबर देते हुए कहा कि इस तरह की कहीं भी कोई अगर एक्टिविटी नजर आए या कोई जरूरत पड़े तो तुरंत मुझे फोन करें।
संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कहा कि हमारे संगठन के दिवंगत जिला अध्यक्ष सजग सिंह संगठन केलिए एक स्तंभ के रूप में थे जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता उनको हमारा संगठन कभी नहीं भूल सकता। वह किसी भी प्रकार के नशा के बिल्कुल विरोधी थे,उनके सपने को साकार करने के लिए बेगूसराय की नई पीढ़ियों को नशा से दूरी बनाने और रोक लगाने के लिए संकल्पित होना पड़ेगा। इस मामले में बेगूसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्रवाई को हम लोग स्वागत करते हैं।
उन्होंने कहा कि सजग सिंह भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, अशफ़ाक उल्ला खान के विचारों और आदर्शों पर चलने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहे हैं। संगठन उन्हें हमेशा याद रखेगा।

ज्ञात हो कि आज दिनांक 24 दिसंबर,2025 को अपने दिवंगत जिला अध्यक्ष सजग सिंह के पांचवें पुण्यतिथि के मौके पर जीडी कॉलेज के रसायण दीर्घा में सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार कर रहे थे। बतौर अतिथि संगठन के राज्य संयुक्त सचिव राकेश कुमार ने कहा कि बेगूसराय में बढ़ रहे अपराधियों की गतिविधि का एक प्रमुख कारण नशा और स्मैक भी है, इससे रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के हर एक कदम के साथ हमारा संगठन है। अपने अध्यक्षीय भाषण में जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि नशा एक जहर है। इस जहर से नई पीढ़ियों को बचाने के लिए हमारा संगठन संकल्पित है।

नशामुक्ति जागरूकता अभियान पर आयोजित सेमिनार के मौके पर एआईवाईएफ के जिला मंत्री धीरेंद्र कुमार,मधुकर सिंह,एआईएसएफ के राष्ट्रीय परिषद सदस्य कैसर रेहान,एआईएसएफ जिला उपाध्यक्ष बसंत कुमार,हसमत बालाजी, ने संबोधित किया।
इस दौरान जीडी कॉलेज छात्र नेता,अंकित कुमार,शादाब खुर्शीद, शाहरूख, आलोक, स्वर्णिम प्रभात, मनीष, भोला, गौरव, सलमा प्रवीण,रवाना,सोनम,श्वेता,स्वाती,विवेक,किशन इत्यादि थे।

