न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय एसोसिएशन आफ पर्सन विथ डिसेबिलिटी, तेघड़ा के जिला मीडिया प्रभारी सह प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार साह ने आज 24 दिसंबर को तेघड़ा अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार से मुलाकात कर अनुरोध किया कि दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 धारा 72 अंतर्गत दिव्यांगजन जागरूकता अभियान प्रखंड स्तर पर किया जाए।

प्रखंड क्षेत्र के सभी 15 पंचायत से दिव्यांगजन उपस्थित हो और उसमे जीवन प्रमाणिक, बहुत सारे मूकबधिर दिव्यांग जनों को UDID CARD बनने में दिक्कत आ रही है, सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है ।इन सभी बातों को सुनने के तत्पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी महोदय ने आदेशित कर अभिलंब दिव्यांगजन की बैठक को सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

तेघड़ा अनुमंडल अध्यक्ष धीरज जी ने राकेश कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी तेघड़ा से मुलाकात कर बैठक के दिनांक निर्धारित करने का अनुरोध पेश किया। जिस पर महोदय ने बताया बहुत जल्द हम लोग बैठक करेंगे उसकी चिट्ठी जारी कर प्रतिलिपि आपको दी जाएगी । बैठक कर अधिक से अधिक दिव्यांग जन तक सरकार की लाभकारी योजना पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

