न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय जिले के बरौनी रिफाइनरी में पीएनजीआरबी (पेट्रोलियम और नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड) और दूसरी कानूनी अथॉरिटीज़ की दिशानिर्देशों के हिसाब से दिसंबर 20, 2025 को 2025-26 की तीसरी तिमाही के लिए अपनी ऑनसाइट डिज़ास्टर मॉक ड्रिल की। ड्रिल के लिए चुना गया सिनेरियो MSQ की NHDT यूनिट में 801-E-03A शेल आउटलेट फ्लैंज से लीक था। जिससे आग लग गई।

मॉक ड्रिल 11:29 बजे MCP-12 के टूटने के साथ शुरू हुई। लेवल 1 (भीषण आग) सायरन 11:38 बजे बजा, जब पहले टर्नआउट तक स्थिति को कंट्रोल नहीं किया जा सका। अग्नि एवं शमन और उत्पादान विभाग के आग बुझाने की कोशिशों के बावजूद, आग जलती रही। मामला और बढ़ता देख, साइट दुर्घटना समन्वयक, श्री एस. श्रीधर, उप महाप्रबंधक (उत्पादन) ने मुख्य दूरघटना नियंत्रक(CIC) को स्थिति बताई। ओवरऑल आपदा समन्वयक तथा कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, श्री सत्य प्रकाश से सलाह के बाद, CIC ने ऑनसाइट आपात घोषित कर दिया। इसके अनुसार, अग्नि एवं शमन समन्वयक, श्री रोशन झा, मुख्य प्रबन्धक(अग्नि एवं शमन) के निर्देशों के अनुसार, सुबह 11:44 बजे लेवल-2 (ऑनसाइट) आपदा सायरन बजाया गया।
इमरजेंसी डिज़ास्टर रिस्पॉन्स मैनेजमेंट टीम ने स्वीकृत ERDMP के अनुसार सौंपी गई भूमिकाओं और ज़िम्मेदारियों के अनुसार तुरंत कार्रवाई की। बिना किसी जान-माल के नुकसान के स्थिति को सफलतापूर्वक नियंत्रण में कर लिया गया।

बरौनी रिफाइनरी की आपदा प्रबंधन टीम का ओवरऑल आपदा समन्वयक तथा कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख ,श्री सत्य प्रकाश ने नेतृत्व किया, उनके साथ कार्यकारी निदेशक (परियोजना एवं कोर ग्रुप) , श्री संजय रायजादा भी थे। टीम में CIC, , मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) श्री एस के सरकार, वैकल्पिक CIC , मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) श्री जी आर के मूर्ति और मुख्य महाप्रबंधक (कोर ग्रुप), श्री राजू मशहरी, मानव संसाधन वेलफेयर और मीडिया समन्वयक मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री भास्कर हजारिका, CIC के सलाहकार (रिफाइनरी ऑपरेशन से जुड़े मामले) महाप्रबन्धक(तकनीकी सेवाएँ), श्री सौरभ सेठ, CIC के सलाहकार (SPCB, MoEFCC, PESO) महाप्रबंधक(एचएसई एवं पीएसएम) श्री आलोक कुमार गुप्ता, और दूसरे आपदा समन्वयक, एच एसई टीम, अग्नि एवं शमन टीम और सीआईएसएफ भी शामिल थे।
सिम्युलेटेड डिजास्टर सिनेरियो को लगभग 12:40 बजे पूरी तरह से नियंत्रित कर लिया गया था। जिसके बाद स्थिति मूल्यांकन करने के बाद स्ट्रेट रन ऑल क्लियर सायरन बजाया गया। NTPC बरौनी और HURL, बरौनी के म्यूचुअल एड पार्टनर्स के फायर टेंडर्स ने भी ड्रिल में हिस्सा लिया।

इसके बाद आपातकालीन नियंत्रणा केंद्र में डीब्रीफिंग सत्र का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख श्री सत्य प्रकाश ने की। यह सत्र बहुत इंटरैक्टिव था, जिसमें ड्रिल के दौरान देखी गई बातों, अनुभवों और कमियों पर विस्तृत में चर्चा की गई, जिसमें वास्तविक आपातकाल के दौरान तैयारी को मज़बूत करने और उतरदाईतव को बेहतर बनाने पर केन्द्रित था। बरौनी रिफाइनरी मॉक ड्रिल जैसे अभ्यासों द्वारा सुरक्षा प्रबंधन तथा आपातकालीन स्थितियों के लिए सदैव तत्पर है। यह जानकारी अर्पिता पटेल, कॉर्पोरेट संचार अधिकारी ने दी।

