न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।
बेगूसराय के इंडियनऑयल की बरौनी रिफाइनरी ने चार PRSI राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर कीर्तिमान रच दिया है।
इंडियनऑयल की बरौनी रिफ़ाइनरी ने देहरादून में आयोजित पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ़ इंडिया (PRSI) के राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में चार प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतकर जनसंपर्क, प्रभावी संवाद और आयोजन प्रबंधन के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया है।

यह राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह 13 से 15 दिसंबर 2025 तक देहरादून में आयोजित किया गया था ।
बरौनी रिफ़ाइनरी की इस उल्लेखनीय सफलता के साथ ही इंडियनऑयल ने भी इस प्रतिष्ठित समारोह में कुल 39 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर रणनीतिक संवाद, जनसंपर्क नेतृत्व, हितधारक सहभागिता तथा सामाजिक रूप से उत्तरदायी पहलों के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता को पुनः सुदृढ़ किया है।
बरौनी रिफ़ाइनरी की हीरक जयंती विशेषांक कॉफी टेबल बुक ने विशेष/प्रतिष्ठित प्रकाशन में प्रथम पुरस्कार तथा सर्वश्रेष्ठ जनसंपर्क अभियान (बाह्य जनसमूह) की श्रेणि में भी बरौनी रिफ़ाइनरी ने प्रथम पुरस्कार अर्जित किए। ये उपलब्धियाँ सुव्यवस्थित एवं प्रभावी संवाद तथा विभिन्न हितधारकों से सार्थक जुड़ाव की रिफ़ाइनरी की क्षमता को स्पष्ट रूप से दर्शाती हैं।

इसके अतिरिक्त, रिफ़ाइनरी को सर्वश्रेष्ठ एवं प्रभावशाली आयोजन प्रबंधन में द्वितीय पुरस्कार तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सबंधित कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहल के लिए भी द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
ये सम्मान रिफ़ाइनरी की सूक्ष्म योजना, अनुशासित निष्पादन तथा सामुदायिक कल्याण और स्वास्थ्य जागरूकता के प्रति उसकी दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं।

ये सभी उपलब्धियाँ बरौनी रिफ़ाइनरी की जनसंपर्क एवं संचार तथा सी एस आर टीम के समर्पण, रचनात्मकता और सशक्त टीम-वर्क को दर्शाती हैं, जो न केवल रिफ़ाइनरी बल्कि पूरे इंडियनऑयल परिवार की प्रतिष्ठा को और अधिक ऊँचाइयों तक ले जाती हैं। यह जानकारी अर्पिता पटेल, कॉर्पोरेट संचार अधिकारी ने दी।

