Wed. Dec 24th, 2025

 

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय के इंडियन ऑयल की बरौनी रिफाइनरी मे राजभाषा कार्यान्वयन समिति की दूसरी छमाही की बैठक आयोजित किया गया। 18 दिसंबर 2025 को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बरौनी की दूसरी छमाही बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता श्री सत्य प्रकाश, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख ने की। इस बैठक में श्री भास्कर हाजरिका, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), डॉ. पी. के. नाथ, महाप्रबंधक(कर्मचारी सेवाएँ, प्रबंधकीय सेवाएँ, अधिगम एवं विकास) ,श्री आर एस प्रसाद, उप महाप्रबन्धक (कर्मचारी सेवाएँ, प्रबंधकीय सेवाएँ, अधिगम एवं विकास), बरौनी नराकास के सदस्य कार्यालय के सदस्य उपस्थित थे।


इस बैठक में पिछले छः माह(जुलाई-दिसंबर अब तक -2025) में किए गए हिन्दी प्रगति के संबंध में किए गए प्रयासो पर सदस्य सचिव द्वारा संक्षिप्त प्रस्तुतिकरण दिया गया । इस बैठक में राजभाषा हिन्दी के भावी विकास के लिए बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से सुझाव भी दिए गए एवं उनके द्वारा पुछे गए प्रश्नो का उतर अध्यक्ष द्वारा दिया गया
रिफ़ाइनरी प्रमुख ने दैनिक कार्य में हिंदी का प्रयोग, विशेष रूप से ई-ऑफिस/डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हिंदी के उपयोग को बढ़ाने पर ज़ोर दिया, साथ ही तकनीकी शब्दावली का उपयोग, प्रशासनिक और तकनीकी कार्यों में हिंदी की मानक शब्दावली के सही प्रयोग को अपनाने के लिए प्रेरित किया ताकि भाषा समृद्ध और स्पष्ट हो सके।


इसके अलावा, संस्थानों में राजभाषा हिन्दी में उत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए राजभाषा शील्ड यूको बैंक- बेगूसराय, को प्रथम पुरस्कार, जवाहर नवोदय विद्यालय –बेगूसराय को द्वितीय पुरस्कार, केंद्रीय विद्यालय आईओसीएल, बरौनी रिफाइनरी को तृतीय पुरस्कार, केनरा बैंक- बेगूसराय एवं बेगूसराय रेलवे स्टेशन को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया।
हिन्दी पखवाड़ा मे आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। यह जानकारी
अर्पिता पटेल,
कॉर्पोरेट संचार अधिकारी ने दी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed