Wed. Dec 24th, 2025

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर-14) खेल प्रतियोगिता 2025-26 के तीसरे दिन के मैच का आगाज गांधी स्टेडियम बेगूसराय में किया गया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए जिला खेल पदाधिकारी श्री बिट्टू कुमार सिंह ने कहा कि आज हर खेल में खिलाडियों का हुजूम उमड़ रहा है जो खेल के लिये शुभ संकेत है। इस अवसर पर खिलाडियों को संबोधित करते हुए जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि खेल को अच्छे कैरियर के रूप में देखा जाता है, परन्तु सही प्रशिक्षण के बिना खेल में ऊंचाई पर पहुँच पाना आसान नहीं है। सरकार एवं विभिन्न खेल संगठनो को चाहिए कि वो खिलाडियों के हित में उनके कैरियर को आगे बढ़ाने के लिए सतत प्रयास करते रहें तभी खिलाडियों को उसका लाभ मिल पायेगा।


आज का पहला मैच पटना और तिरहुत प्रमंडल के बीच खेला गया जिसमे तिरहुत की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया । तिरहुत प्रमंडल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 115 रनों का स्कोर बनाया। तिरहुत की ओर से रुद्रांश ने 21 बॉल में 22 रन एवं देव ने 14 बॉल में 15 रन बनाया। पटना प्रमंडल की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुधांशु ने 3 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट और आयुष राज ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिया। पटना प्रमंडल की टीम बल्लेबाजी करते हुए 15.4 ओवर में 97 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। पटना की ओर से आयुष ने 26 बॉल में 47 रन एवं कुमार रोचक ने 16 बॉल में मात्र 11 रन बनाया। तिरहुत की ओर से अमरकांत ने 4 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट लिया वहीं बिलाल साह ने 3 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिया। तिरहुत के अमरकांत को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।
दूसरे मैच में दरभंगा प्रमंडल ने भागलपुर को 7 विकेट से हराया।

आज का दूसरा मैच बहुत ही रोमांचक रहा । भागलपुर की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत के लिए 118 रनों का लक्ष्य दिया। भागलपुर की ओर से अमृत राज ने 43 बॉल में 46 रन एवं युवराज ने 12 बॉल में नाबाद रहते हुए 19 रन बनाया। दरभंगा प्रमंडल की ओर से गेंदबाजी करते हुए बिरजू ने 3 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट लिया वहीँ अर्चित ने 3 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट लेकर किफायती गेंदबाज बने। लक्ष का पीछा करने उतरी दरभंगा की टीम की शुरुआत धीमी रही और एक समय उसका स्कोर 8 ओवर में 1 विकेट खोकर मात्र 31 रन था लेकिन अचानक ही मैच ने मोड़ लिया और दरभंगा की टीम ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 14.1 ओवर में विजय लक्ष्य को हाशिल कर लिया। दरभंगा की ओर से अरुणेश ने 12 बॉल में 34 रन एवं आदित्य ने 17 बॉल में 34 रन बनाया। भागलपुर की ओर से विशाल ने 3 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिया वहीँ कृष्णा ने 2 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट लिया। दरभंगा के अरुणेश को मैन ऑफ़ द मैच मिला।

क्रिकेट प्रतियोगिता के इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार, अरविंद कुमार, दीपक, चिरंजीवी, अरुनव पंकज, दीपक कुमार दीप, शशिकांत, शुभम, रितेश, मणिकांत, क्रिकेट खिलाड़ी मुरारी कुमार, सुमित कुमार, आदि उपस्थित रहे। उद्घोषक और मंच संचालक की भूमिका शिक्षक सुमित कुमार ने निभाया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed