न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय जिले के बरौनी रिफाइनरी ने 15 दिसंबर को सुरक्षा सप्ताह 2025 का उद्घाटन किया गया। यह सप्ताह उन शहीदों की याद में मनाया जाता है जिन्होंने 13 दिसंबर, 2001 को भारत की संसद पर हुए सुनियोजित आतंकवादी हमले को नाकाम करने के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी। इस साल सुरक्षा सप्ताह का थीम ‘सुरक्षा का आश्वासन’ है।

सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ शपथ ग्रहण समारोह से हुआ, जिसमें कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख श्री सत्य प्रकाश ने सभी को सुरक्षा शपथ दिलाई। इस मौके पर कार्यकारी निदेशक (परियोजना एवं कोर) श्री संजय रायजादा, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) श्री जी आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री भास्कर हज़ारिका, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई) श्री हंसराज गणवीर, मुख्य महाप्रबंधक ( वित्त ) श्री ए पी सिंह, मुख्य महाप्रबंधक( कोर ग्रुप) श्री राजू मशहरी, कमांडेंट (सीआईएसएफ़) श्री अनिल ढौंडियाल, महाप्रबंधकगण, प्रबंधकगण, आईओओए के प्रतिनिधि, डीजीआर और सीआईएसएफ़ कर्मचारी तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
समारोह में इंडियनऑयल के अध्यक्ष श्री ए एस साहनी, निदेशक (मानव संसाधन) सुश्री रश्मि गोविल और निदेशक (रिफाइनरीज़) श्री अरविंद कुमार का संदेश क्रमशः कार्यकारी निदेशक (परियोजना एवं कोर) श्री संजय रायजादा, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) श्री जी आर के मूर्ति और मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री भास्कर हज़ारिका ने पढ़ा। प्रोग्राम के दौरान, सेफ्टी थीम पर आधारित सुरक्षा जागरूकता पोस्टर भी रिलीज़ किए गए।

श्री शिव शंकर सिंह , उप महाप्रबंधक (सुरक्षा), ने सुरक्षा सप्ताह 2025 के तहत प्लान की गई गतिविधियों के बारे में बताया, जिसमें कर्मचारियों, अधिकारियों, उनके आश्रितों, ठेका श्रमिक, डीजीआर और सीआईएसएफ़, आदि के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताएं, सुरक्षा जागरूकता वर्कशॉप, मॉक ड्रिल, सेफ्टी टॉक, ऑनलाइन क्विज़, निबंध, पेंटिंग और स्लोगन कॉम्पिटिशन, सीआईएसएफ़ द्वारा सुरक्षा उपकरणों की प्रदर्शिनी आदि शामिल हैं।

बरौनी रिफाइनरी सुरक्षा सप्ताह के माध्यम से कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच सुरक्षा संबंधित नियमों एवं रख-रखाव तथा समाज के बीच सुरक्षा जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस कार्यक्रम की जानकारी अर्पिता पटेल, कॉर्पोरेट संचार अधिकारी ने दी है।

