भगवानपुर (बेगूसराय) 
थाना क्षेत्र के किरतपुर पंचायत के बिशनपुर गांव में रविवार के रात्रि में चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के ठाठा गांव निवासी अरुण पासवान का दामाद, महना गांव निवासी हरेराम पासवान का 25 वर्षीय पुत्र श्रीराम पासवान बिजली के ट्रांसफार्मर लगे पोल से टकरा जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि मोटरसाइकिल के पीछे बैठा उक्त मृतक का बड़ा साला ठाठा गांव निवासी अरुण पासवान का बड़ा पुत्र 23 वर्षीय भरत पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज हेतु बेगूसराय भेज दिया गया है।
विदित हो कि उक्त मृतक अपने बड़े साले के साथ छोटे साले की शादी समारोह में भगवानपुर थाना क्षेत्र के संजात गांव जा रहा था। जहां मोटरसाइकिल के अनियंत्रित हो जाने की वजह से उक्त घटना घटी। स्थानीय लोगों की सुचना पर थानाध्यक्ष दीपक कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच लाश को पोस्टमॉर्टम एवं घायल को इलाज हेतु बेगूसराय भेज दिया।
उधर लड़की पक्ष बालो के घर में भी घटना की जानकारी मिलते ही ख़ुशी की जगह मातम के बीच ही आनन फानन में लड़की की शादी रचाई गई।