वीरपुर ::- बेगूसराय ::-
धर्मेंद्र कुमार ::–
23 म ई से शुरू होने वाले 11 दिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ को लेकर वीरपुर प्रखंड के नौला गांव मे महायज्ञ स्थल पर आरती के संध्याकाल में श्रध्दालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
संध्याकाल में प्रत्येक दिन श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है।
महाआरती के बाद महायज्ञ स्थल पर श्रध्दालुओ के बीच प्रसाद का वितरण प्रत्येक दिन की जा रही है।
महाआरती संपन्न होने के उपरांत श्रद्धालुओ की भीड़ राम सेवक दास त्यागी महाराज से लगातार आशीर्वाद भी ले रहे हैं।
महायज्ञ के अध्यक्ष रामसेवक दास त्यागी महाराज ने बताया कि महायज्ञ का मुख्य उद्देश्य विश्व मे शांति तथा खुशहाली लाना है।
उन्होंने कहा कि महायज्ञ की तैयारी जोरो से चल रही है।
महायज्ञ की सफलता को लेकर ग्रामीणों एवं बुद्धिजीवीयों की लगातार बैठक आयोजित भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि वीरपुर प्रखंड के नौला गढ के इस ऐतिहासिक व पुरातात्विक धरती पर इतनी भव्य महायज्ञ पहली बार आयोजित की जा रही है।
महाआरती के समय हजारो की संख्या मे श्रद्धालुओ की भीड़ बता रही है की यह महायज्ञ ऐतिहासिक होगा।