Wed. Dec 24th, 2025

नशा मुक्ति दिवस – जागरूकता को बढ़ाने और नशामुक्त वातावरण बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर आज दिनांक 26 नवंबर 2025 को पटना में मध निषेध विभाग द्वारा पटना में कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समाहरणालय, बेगूसराय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में किया गया, जहां बड़ी संख्या में जिले के पदाधिकारी, जीविका दीदी तथा आम नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक बेगूसराय श्री मनीष, महापौर नगर निगम, सिविल सर्जन बेगूसराय, अपर समाहर्ता बेगूसराय, उत्पाद अधीक्षक बेगूसराय सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशा मुक्ति दिवस केवल एक दिन का कार्यक्रम न होकर निरंतर चलने वाला संकल्प बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले को पूरी तरह नशामुक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास और समाज के हर वर्ग के सहयोग की आवश्यकता है।

इस दौरान उन्होंने अवैध शराब के खिलाफ जिले में चलाए जा रहे अभियान की स्थिति और किए जा रहे प्रभावी कदमों की भी जानकारी दी।

उत्पाद अधीक्षक ने नशे के दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने बच्चों और युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की और कहा कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज—तीनों के लिए हानिकारक है और इससे बचाव ही इसका सबसे प्रभावी समाधान है।

 

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।

नशा मुक्ति दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम जिले में जन-जागरूकता को बढ़ाने और नशामुक्त वातावरण बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

इसके साथ ही नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर सुबह प्रभात फेरी का आयोजन भी किया गया, जो गांधी स्टेडियम से प्रारंभ होकर कचहरी चौक होते हुए पुनः गांधी स्टेडियम में संपन्न हुई। इसके अतिरिक्त जिले के विभिन्न विद्यालयों में भी नशा मुक्ति से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें सफल प्रतिभागियों को कारगिल भवन में सम्मानित किया गया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed